जीत के बाद झामुमो कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा, जनता ने खूब लुटाया प्यार

जनता ने हेमंत सोरेन को दिल से प्यार कर उन्हें वोट दिया

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:32 PM

राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले महागठबंधन की ओर से राज्य में चुनाव लड़कर ऐतिहासिक जीत हासिल किये जाने पर झामुमो के नेताओं का उत्साह सातवें आसमान पर है. जिले के नेताओं ने पार्टी की मजबूत पकड़ एवं बेहतर कैंपेनिंग के साथ श्री सोरेन एवं कल्पना सोरेन द्वारा प्रचार-प्रसार किये जाने पर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में अपनी जीत हासिल की है. इस पर प्रतिक्रिया में गोड्डा के पूर्व झामुमो जिला अध्यक्ष एवं केंद्रीय समिति सदस्य राजेश मंडल ने कहा कि राज्य की जनता ने हेमंत सोरेन को दिल से प्यार कर उन्हें वोट दिया है. जिस तरह से जीत हुई है कि राज्य में हेमंत सोरेन ने इतिहास लिखने का काम किया है. श्री सोरेन के साथ कल्पना सोरेन को भी बधाई के साथ आभार व्यक्त किया. राज्य में फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनकर सभी वर्गों का विकास करेगी.

जनता की खुशी का परिणाम ही जनादेश : घनश्याम

राज्य की जनता के विकास की वजह से उनकी खुशी का ही परिणाम जनादेश है. राज्य सरकार के कार्य से सभी खुश थे. हर वर्ग के लोगों को सरकार ने सामान रूप से देखने का काम किया. मंईयां योजना तो महिलाओं के काफी सहायक बनीं. छात्र से लेकर किसान व आम गरीब जनता जिसका बिजली का बिल माफ हुआ, कृषि लोन माफ कर दिया गया, ऐसे लोगों ने इंडिया गठबंधन एवं हेमंत सोरेन को स्वीकार किया एवं भाजपा को नकार दिया है. हेमंत सोरेन वास्तव में राज्य के हीरो बनकर उभरे हैं. सभी को बधाई देता हूं.

जनता ने महागठबंधन को दिया अपना जनादेश : इकरारूल

जिला अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हाजी इकरारूल आलम ने बताया कि इस बार यहां की जनता ने महागठबंधन को अपना जनादेश दिया है. जिले के तीनों विस सीट महागामा, गोड्डा व पोड़ैयाहाट में महागठबंधन के तीनों उम्मीदवार की जीत हुई है, जो खुशी की बात है. जिलेवासियों ने हेमंत सरकार की योजनाओं को पसंद किया. पिछड़े व अल्पसंख्यकों के लिए किये गये कार्यों को सराहा. तब जाकर आज जिले की तीनों विस सीट महागठबंधन के खाते में चली गयी. इसके लिए यहां की जनता बधाई के पात्र हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version