सदर अस्पताल के प्रधान लिपिक सेवानिवृत, दी गयी विदाई

एक कुशल कर्मी के रूप में अपने दायित्वों का किया निर्वहन

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 11:25 PM

गोड्डा सदर अस्पताल के प्रधान लिपिक दिवाकांत पाठक शुक्रवार को सेवानिवृत हो गये. उनकी सेवानिवृति पर शुक्रवार को अस्पताल परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित विदाई समारोह में सदर अस्पताल के चिकित्सक सहित कर्मियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन चंदन कुमार ने किया. प्रधान लिपिक दिवाकांत पाठक की सेवानिवृति पर कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी. चिकित्सकों ने भी उनके कार्यकाल को सराहा. कहा कि वे एक कुशल कर्मी के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन किये. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद ने बताया कि प्रधान लिपिक अपने कार्यों के प्रति गंभीर थे. काम से कभी नहीं भागे. बेहतर तरीके से अपने दायित्व का निर्वहन किया. बता दें कि 35 सालों तक स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवा प्रदान की, जहां तक हो सके बेहतर करने का काम किया. सबों ने बेहतर कार्यकाल की सराहना की. सम्मान के रूप में अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं चिकित्सकों ने माला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान डॉ जुनैद, डॉ आकाश, डॉ खालिद अंजुम, डॉ प्रीति कुमारी आदि थे. ……………………………. उप निर्वाचन विभाग के प्रधान लिपिक भी हुए रिटायर वहीं उप निर्वाचन विभाग के प्रधान लिपिक विद्या पंजियारा भी शुक्रवार को सेवानिवृत हो गये. उनकी सेवानिवृति पर कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें उप निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार भी शामिल हुए. सबों ने श्री पंजियार को पुष्पगुच्छ आदि देकर सम्मानित किया. साथ ही अंग वस्त्र से सम्मानित किया. पदाधिकारी व कर्मियों ने बताया कि उनकी कमी इस ऑफिस में खलेगी. जब भी चुनाव आयेगा, तब तक विद्या पंजियार को याद किया जाएगा. सबों ने भारी मन से विदाई समारोह में सम्मान प्रदान किया. इस दौरान कार्यालय के गौतम कुमार, राकेश कुमार, नसीम, मृत्युंजय, राजेश कुमार, विकास कुमार,रौशन, मंजूर इलाही, मुरली, जियाउल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version