पूर्व प्राचार्य हत्याकांड मामले में फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

30 दिनों के भीतर न्यायालय या थाने में सरेंडर नहीं करने पर घर की होगी कुर्की जब्ती

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 11:38 PM
an image

पूर्व प्राचार्य डॉ नजीरुद्दीन के अपहरण के बाद हत्या मामले में लंबे समय से चल रहे फरार आरोपी के घर बसंतराय पुलिस ने रविवार को इश्तेहार चिपकाया. थाना प्रभारी सत्यदीप ने बताया कि थाना कांड संख्या 40/23 के फरार अभियुक्त बाघाकोल गांव निवासी मो शाबात पिता रुस्तम अली और मुहम्मद महबूब पिता मुहम्मद सत्तार, धोरैया थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी मो मसूद पिता इब्राहिम के घर पहुंच कर इश्तेहार चिपकाया गया है. अगर 30 दिनों के भीतर न्यायालय या थाने में सरेंडर नहीं करता है, तो उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी. यह कोर्ट का आदेश है. आप को मालूम हो कि जून 2023 में हुई थी. पूर्व प्राचार्य डॉ नजीरुद्दीन की हत्या कॉलेज विवाद को लेकर जिसमें प्राचार्य की पत्नी फातिमा खातून ने 19 लोगों को अभियुक्त बनाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version