बकाया टीए, डीए का भुगतान नहीं किये जाने के विरोध में होगा चरणबद्ध आंदोलन

25 से 28 सितंबर तक चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 11:57 PM
an image

एमपीडब्ल्यू महासंघ अराजपत्रित कर्मचारी संघ व प्रदेश अध्यक्ष एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के नेतृत्व में 25 से 28 सितंबर तक चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. इस संबंध में एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कर्मियों को उनके द्वारा किये गये विभिन्न कार्यक्रमों का बकाया टीए, डीए का भुगतान नहीं किये जाने के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. बताया कि एमपीडब्ल्यू कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न लंबित भुगतान को लेकर वर्षों से सिविल सर्जन गोड्डा से लिखित व मौखिक निवेदन करते आ रही है. लेकिन अब तक सीएस स्तर से भुगतान को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इसके विरोध में 25 व 26 सितंबर को जिले के 80 एमपीडब्ल्यू कर्मी अपने कार्य क्षेत्र में काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करेंगे और 27 सितंबर को उपवास रखकर कार्य करेंगे. वहीं 28 सितंबर को पूर्ण रूपेण कार्य बहिष्कार करते हुए सिविल सर्जन कार्यालय गोड्डा का घेराव किया जाएगा, जिसको लेकर सभी एमपीडब्ल्यू कर्मचारी एकजुट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version