मेहरमा थाना क्षेत्र के पिरोजपुर भगैया मुख्य मार्ग के कुमरडोय के समीप छर्री से लदा बिना नंबर के ट्रैक्टर की चपेट में आने से कुमरडोय निवासी चंद्रदीप कुमार के चार वर्षीय पुत्र अर्णव कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक पिरोजपुर-भगैया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर को मिलने पर थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर थाना भेज दिया. वहीं जामस्थल पर मौजूद लोगों व परिजन से बात की. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिना नंबर का ट्रैक्टर तेज गति से भगैया से मेहरमा की ओर जा रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी.
आर्थिक सहयोग के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया
घटना के बाद ग्रामीणों की ओर से किये गये जाम की जानकारी मेहरमा बीडीओ अभिनव कुमार को मिली. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों व परिजन ने मुआवजे की मांग की. बीडीओ व थाना प्रभारी के ने परिजनों को आर्थिक मदद दी. आर्थिक मदद के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
घटनास्थल पर पहुंचने के दौरान ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रैक्टर पर छर्री लोड था. गाड़ी का चालक फरार है. गाड़ी में नंबर नहीं है. छर्री का चालान है या नहीं, जांच के बाद पता चलेगा. परिजन के दिए आवेदन पर आगे की कार्रवाई होगी.सौरभ कुमार ठाकुर, थाना प्रभारी मेहरमा
जागरूकता के बावजूद भी लगताार हो रहा हादसा
एक ओर जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया है. वहीं दूसरी ओर हर दिन सड़क दुर्घटना में मौत की घटना हो रही है. नये साल में ही अब तक कुल आधे दर्जन से ऊपर लोगों की मौत हो चुकी है. जिला मुख्यालय सहित पोड़ैयाहाट, मेहरमा, महागामा, बोआरीजोर आदि थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना में मौत की घटना हो चुकी है, जो चिंता का विषय है. इधर कमोबेश हरेक दिन एक की जान सड़क दुर्घटना में जा रही है. साल के पहले सप्ताह में सड़क दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा सात से ऊपर हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है