बरसात में सावधानीपूर्वक करें कोयला खनन कार्य : प्रोजेक्ट ऑफिसर

राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय में पिट सेफ्टी कमेटी की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:39 AM

बोआरीजोर. राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय में पिट सेफ्टी कमेटी की बैठक आहूत की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीश मुरारी ने की. उन्होंने बैठक से पूर्व परियोजना के खनन क्षेत्र का निरीक्षण कमेटी के सदस्यों के साथ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र में सुरक्षा को ध्यान में रखकर खनन का कार्य किया जाये. खनन क्षेत्र में कार्यरत प्राइवेट कंपनी बीएलएस में लाइटिंग की व्यवस्था में कमी पायी गयी, जिसे दुरुस्त करने को निर्देश दिया. उन्होंने ओसीपी कैंटीन में भी पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोयला खनन के सथ-साथ सुरक्षा का ख्याल रखना सभी का कर्तव्य है. खनन क्षेत्र में प्रवेश करने से पूर्व सुरक्षा के सभी सामान को अवश्य पहनें. निश्चित दूरी पर डंपर को चलायें. शराब पीकर खनन क्षेत्र में प्रवेश किसी भी हाल में नहीं करें. मानसून का समय आनेवाला है. खनन क्षेत्र में पानी का प्रवेश नहीं हो. इसके लिए समुचित व्यवस्था करना जरूरी है. मानसून के दौरान खनन कार्य में कम से कम प्रभाव हो. इसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा. मौके पर खनन मैनेजर ओपी चौधरी, सेफ्टी ऑफिसर रामानंद प्रसाद, पवन कुमार, रामसुंदर महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version