हेंब्रम स्टार क्लब गुलशन चौक ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
प्रतियोगिता में 16 टीमों के खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा
बोआरीजोर प्रखंड मेघी पंचायत के मोहला गांव के खेल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन ग्राम प्रधान जोसेफ मरांडी एवं सीआरपीएफ जवान बबलू मरांडी द्वारा फीता काटकर एवं फुटबॉल उछाल कर किया गया. उदघाटन मुकाबले में हेंब्रम स्टार क्लब गुलशन चौक ने स्मार्ट सिटी मोहला टीम को एक गोल से हराकर क्वार्टर फाइनल के लिए प्रवेश किया. इस दौरान अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में अनुशासन अति आवश्यक है. अनुशासन ही लोगों को महान बनाता है. रेफरी के निर्णय को सभी खिलाड़ी सम्मान करेंगे. सोहराय पर्व के अवसर पर सुपर स्टार क्लब मोहला के सदस्यों के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है. यह गर्व की बात है. प्रतियोगिता में 16 टीम के खिलाड़ी भाग ले रहे है. यह क्षेत्र प्रखंड के सुदूर क्षेत्र के अंतर्गत आता है. पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी निपुण होना चाहिए. मौके पर शिक्षक जेठा मरांडी, प्रेमलाल मुर्मू, अध्यक्ष सुरेंद्र मुर्मू, सचिव संजय मुर्मू, कोषाध्यक्ष शिवजतन मरांडी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है