Loading election data...

PM Modi Jharkhand Visit: कल पीएम मोदी संताल में भरेंगे हुंकार, देखें मिनट टू मिनट प्रोग्राम

PM Modi Jharkhand Visit : पीएम नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को संताल परगना के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम संताल परगना के एनडीए प्रत्याशियों के वोट मांगेंगे. पीएम पहले सारठ में जनसभा को संबोधित करेंगे उसके बाद वह गोड्डा में एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.

By Kunal Kishore | November 12, 2024 6:35 PM
an image

PM Modi Jharkhand Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को गोड्डा व देवघर के सारठ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पहली सभा मधुपुर अनुमंडल के सारठ व मधुपुर विधानसभा की सीमा पर स्थित रांगा सिरसा मैदान में सुबह 1:45 बजे से होगी व दूसरी सभा गोड्डा में पौड़ेयहाट-गोड्डा विधानसभा की सीमा से सटे सिकटिया मैदान में दोपहर 3:15 बजे होगी.

संताल परगना के एनडीए प्रत्याशियों के लिए पीएम मोदी करेंगे प्रचार

प्रधानमंत्री मोदी सारठ में मधुपुर, सारठ, जरमुंडी, देवघर, जामताड़ा, नाला, शिकारीपाड़ा, जामा व दुमका के एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं गोड्डा में प्रधानमंत्री पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, बोरियो, महेशपुर, पाकुड़, राजमहल, बरहेट, लिट्टीपाड़ा व साहिबगंज के एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे.

बीजेपी के दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

प्रधानमंत्री की चुनावी सभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी रहेंगे. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री सारठ व गोड्डा में भाजपा के 200 मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे.

यहां देखे पीएम पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को दरभंगा एयरपोर्ट से दोपहर 1:05 बजे देवघर एयरपोर्ट आयेंगे. देवघर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिये 1:30 बजे सारठ पहुंचेंगे. सारठ में 1:45 बजे से 2:25 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वे सारठ से 3:05 बजे गोड्डा पहुंचेंगे. गोड्डा के बाइपास रोड में 3:15 से 3:55 बजे तक प्रधानमंत्री की चुनावी सभा होगी. शाम 4:35 बजे प्रधानमंत्री देवघर एयरपोर्ट वापस आयेंगे व शाम 4:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.

निशिकांत दुबे ने तैयारियों का लिया जायजा

सोमवार को गोड्डा की चुनावी सभा के स्थल का निरीक्षण सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने किया. साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय व गोड्डा जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा व प्रत्याशियों के साथ तैयारी को लेकर बैठक की. मधुपुर अनुमंडल में सभा स्थल का संयोजक संजीव जजवाड़े, प्रभारी जसवंत सिंह नाहार, रवि तिवारी, मिथिलेश कुमार, दिवाकर गुप्ता च चंदन ने तैयारी का जायजा लिया. दोनों सभा स्थल पर एक से डेढ़ लाख लोगों आने की संभावना पार्टी ने जतायी है.

Also Read: झारखंड की इस विधानसभा सीट पर आज तक बीजेपी नहीं खोल पाई खाता, 1990 से लगातार JMM ने लहराई विजय पताका

Exit mobile version