गोड्डा की बेटी प्रेरणा मिश्रा से ‘मन की बात’ कार्यक्रम में PM मोदी कल करेंगे बातचीत, ई-कॉमर्स का चला रही है बिजनेस

बेंगलुरु से दांड़े पहुंची प्रेरणा ने गांव की महिलाओं को साथ लिया. एक एसएचजी बनाया, उसमें करीब 60 महिलाओं को जोड़ते हुए नेचरशिप एंटरप्रेन्योरशिप, दांड़े के नाम से उद्यम शुरू किया.

By Sameer Oraon | June 29, 2024 11:14 AM

गोड्डा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद 30 जून को मन की बात कार्यक्रम को संबाेधित करेंगे. 30 जून को प्रसारित होनेवाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट के दांड़े गांव के लोगों से बात करेंगे. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री दांड़े गांव की बेटी प्रेरणा मिश्रा से मन की बात साझा करेंगे. प्रेरणा मिश्रा गांव में रहकर महिला संगठन चलाते हुए स्टार्ट अप के माध्यम से इ-काॅमर्स बिजनेस चला रही है. इसको लेकर गोड्डा भाजपा की ओर से भी लोगों को कार्यक्रम में जुड़ने का संदेश दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से दांड़े गांव तक प्रधानमंत्री की नजर डालने के लिये गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की बड़ी भूमिका बतायी जा रही है.

दांड़े की बेटी प्रेरणा बनीं हैं महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत :

दांड़े गांव की रहने वाली प्रेरणा मिश्रा के पिता पीके मिश्रा, आसनसोल डिवीजन के डीआरएम रह चुके हैं. एमबीए की पढायी कर चुकी प्रेरणा दुनिया की कई नामी-गिरामी कंपनियों में काम करने के बाद उसे अपने गांव व मिट्टी से जुड़कर काम करने की इच्छा हुई. ऐन वक्त पर कोरोना काल आ गया.

बेंगलुरु से दांड़े पहुंची प्रेरणा ने गांव की महिलाओं को साथ लिया. एक एसएचजी बनाया, उसमें करीब 60 महिलाओं को जोड़ते हुए नेचरशिप एंटरप्रेन्योरशिप, दांड़े के नाम से उद्यम शुरू किया. स्टार्ट अप के तहत ढेंकी व जाता आदि से पीसकर परंपरागत तरीके से चावल, सत्तू, मशाला, आटा आदि का उत्पादन कर सीधे बाजार में बेचने का काम करने लगी. महिला समूह द्वारा उत्पादित सामग्री इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, अमेजन आदि बड़ी कंपनियों के माध्यम से देश में बेचने का काम किया जा रहा है.

सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने प्रेरणा के स्टार्टअप को आगे बढ़ाने का किया था वादा

लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने प्रेरणा मिश्रा के कार्य को देखकर काफी खुशी जाहिर की थी. सांसद ने प्रेरणा से वादा किया था कि उनके स्टार्टअप को आगे बढ़ायेंगे. आज डॉ दुबे की बात आगे पहुंची और प्रधानमंत्री मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रेरणा से बात करने वाले हैं.

Also Read: Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु

Next Article

Exit mobile version