15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध परिवहन की जांच को लेकर चेक पोस्ट पहुंचे थे सीओ, की गयी बदसलूकी

पोड़ैयाहाट अंचलाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू ने हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग देर रात की जांच

बुधवार की रात्रि 12 बजे पोड़ैयाहाट अंचल अधिकारी फुलेश्वर मुर्मू द्वारा थाना क्षेत्र के हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग कमराडोल चेकपोस्ट पर अवैध तरीके से गिट्टी, चिप्स, कोयला आदि के किये जा रहे परिवहन को रोकने के उद्देश्य से औचक रूप से वाहनों के चालान आदि की जांच की जा रही थी. इसी दौरान सीओ के साथ वाहन मालिक व चालक द्वारा बदसलूकी की गयी. इतना ही नहीं हंगामा भी किया गया. सीओ श्री फुलेश्वर मुर्मू ने पोड़ैयाहाट थाना में वाहन मालिक प्रीतम सिंह व चालक कवाली दास के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री मुर्मू ने प्राथमिकी में लिखा है कि बुधवार की रात्रि 12 बजकर 30 मिनट में चिप्स लदे वाहन (बड़ा टेलर), जिसका वाहन संख्या-बीआर 51 जीए-1569 है, चालान जांच के लिए चेकपोस्ट पर रोका गया. उक्त वाहन के मालिक का नाम प्रीतम कुमार, पे-संतोष कुमार सिंह, सा-हरिपुर, थाना-बाराहाट, जिला-बांका व वाहन के चालक कवाली दास, पे-चुलकी दास, सा-मेधावाड़ी, थाना-कटोरिया, जिला-बांका वाहन को जांच हेतु रोकने के उपरांत वाहन चालक काली दास ने कहा कि मालिक को आने दो, देखते हैं कौन गाड़ी रोक लेगा.

सीओ से वाहन मालिक बोला, हिम्मत है तो गाड़ी थाना ले जाकर दिखाओ

वाहन को रोकने के आधे घंटे के बाद वाहन मालिक प्रीतम सिंह निजी चारपहिया वाहन से घटनास्थल चेकपोस्ट पर पहुंचा. इसके बाद प्रीतम सिंह ने बदसलूकी करते हुए बोला कि कितने बड़े पदाधिकारी हो गये हो, आज तक इस रोड पर कोई चालान चेक नहीं किया गया है. देखते हैं कैसे गाड़ी रोक लेंगे. हिम्मत है तो गाड़ी थाना ले जाकर दिखाओ. इसके बाद कई वाहनों के चालक एवं उपचालक को एकत्रित कर हंगामा करना प्रारंभ कर दिया गया. साथ ही चेकपोस्ट पर उपस्थित अधिकारी, गार्ड, आरक्षी आदि को धमकी देकर बोला जाने लगा कि आपलोगों का नौकरी खा जायेंगे. धमकी देकर यह भी कहा जाने लगा कि अभी गाड़ी लेकर जायेंगे, क्या कर लेंगे. वाहन मालिक द्वारा बोला गया कि सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से वीडियो वायरल कर आपके खिलाफ कार्रवाई करायेंगे. आज तक इस चेकपोस्ट पर कभी वाहनों की जांच नहीं हुई है. सोशल मीडिया में वायरल कर आपको कोर्ट में घसिटेंगे. अभी प्रीतम सिंह के पहुंच को आप जान नहीं रहे हैं, पूरा दुमका जिले में कोई भी पदाधिकारी को मेरा गाड़ी पकड़ने का हिम्मत नहीं हुआ है.अंजाम भुगतने की दी धमकी

वाहन मालिक प्रीतम सिंह द्वारा कहा गया कि आज के बाद यहां कोई भी पदाधिकारी वाहन जांच करने का प्रयास किया, तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे. इनके द्वारा जिस प्रकार से वाहन रोक कर चालक एवं उपचालकों को एकत्रित कर हंगामा किया जा रहा था, इससे महसूस होने लगा कि यह कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है. तदोपरांत मामले को बिगड़ता देख कहीं कोई बड़ी घटना घटित ना हो, इसलिए आरक्षी के सहयोग से चिप्स लदे वाहन संख्या बीआर 51 जीए-1569 एवं वाहन मालिक प्रीतम सिंह को पोड़ैयाहाट थाना लाया गया.

अवैध तरीके से चालान अवधि में दो बार परिवहन करके की जा रही थी राजस्व क्षति

चिप्स लदे वाहन संख्या 1569 के निर्गत चालान के अवलोकन से ज्ञात होता है कि चालान 25 दिसंबर को 12:28 में निर्गत हुआ है, जो 26 दिसंबर के 08:13 तक वैध है. चालान के अनुसार वाहन पर लदे चिप्स को सरसडंगाल, दुमका से उठाव कर पश्चिम चंपारण, बिहार ले जाया जाना था. वाहन के जीपीएस लोकेशन के जांचोपरांत ज्ञात हुआ है कि चिप्स लदा वाहन 25 दिसंबर को 12:43 एम में सरसडंगाल, दुमका से रवाना हुआ है तथा 25 दिसंबर को 08:18 में बिहारीगंज रोड, खगड़िया पहुंचा है. पुनः उक्त वाहन 25 दिसंबर को 04:18 पीएम में सिलठा, दुमका पहुंचा है तथा 07:44 पीएम में सरसडंगाल पहुंचा है. पुनः उक्त वाहन 25 दिसंबर को 11:33 पीएम में बेलटिकरी, जामा पहुंचा है और वाहन को 26 दिसंबर को 12:32 एएम में कमराडोल चेकपोस्ट पर जब्त किया गया है. स्पष्ट है कि उक्त वाहन द्वारा निर्गत एक ही वाहन चालान का दुरूपयोग करते हुए अवैध तरीके से चालान अवधि में दो बार खनिज का परिवहन कर सरकार के राजस्व को क्षति पहुंचाया गया है. इधर वाहन को जब्त किया गया है.

क्या कहते हैं थानेदार

झारखंड लघु खनिज नियमावली, 200 के नियम-54 के तहत लघु खनिजों के अनाधिकृत उत्खनन तथा परिवहन करने आरोप में तथा भारतीय न्याय संहिता के सुसंगत धाराओं के तहत वाहन मालिक, चालक खिलाफ कांड संख्या 151/24 दर्ज किया गया है. चालक व वाहन मालिक की गिरफ्तारी हो चुकी है.

– विनय कुमार, थाना प्रभारी पोड़ैयाहाटB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें