21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्घी में ऑटो चालक की संदेहास्पद मौत, हत्या की प्राथमिकी दर्ज

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में रविवार की रात संदेहास्पद स्थिति में घायल कोरका गांव निवासी ऑटो चालक कैलाश मंडल की मौत हो गयी. मृतक रविवार की देर रात दिग्घी के समीप बेसुध हालत में देखा गया था. इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों द्वारा घटना की रात घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा पहुंचाया गया. लेकिन अस्पताल में घायल को देखे जाने के बाद ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में पथरगामा थाना प्रभारी अभिनव आनंद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंची व मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. इस घटना को लेकर पथरगामा थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक के पुत्र अंकित कुमार मंडल के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना में कांड संख्या 82/24 में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी अभियुक्त दिग्घी निवासी सत्यनारायण राय उर्फ सत्तन राय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाना में दर्ज किये गये प्राथमिकी के अनुसार आरोपी पर टेम्पू के सामान की चोरी को लेकर मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी करने व इलाज के दौरान मौत होने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि मृतक टेंपू चालक का टेंपू आरोपी के घर के पास खराब हो गया था. इस क्रम में टेंपू के सामानों की चोरी कर ली गयी. मामले में जब टेंपू चालक ने पूछा तो आरोपी द्वारा टेंपू चालक की जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे वह घायल होकर बेसुध हो गया. इलाज के क्रम में घायल टेंपू चालक की मौत हो गयी. इधर इस मामले में कांड दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी अभिनव आनंद की अगुआई में पुलिस ने आरोपी सत्यनारायण राय उर्फ सत्तन राय के दिग्घी स्थित घर पर छापेमारी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी अभिनव आनंद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. बताया कि इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें