हॉलसेल दुकान से 1.50 लाख के कपड़ों की चोरी
जांच करने पहुंची पुलिस
गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर मुहल्ले में कपडा के थोक विक्रेता दुकान से तकरीबन 1.50 लाख रुपये मूल्य के कपड़ों की चोरी कर ली गयी है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. तीन चोरों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है. चोरों द्वारा घर परिसर में कार्टन व बोरे में रखा पायजामा-कुर्ता का सेट सहित अन्य कपड़ों की भारी संख्या में चोरी कर ली गयी है. दुकान संचालक शिव कुमार दास ने बताया कि बीते दिन दोपहर को ही नये वस्त्र के खेप को मंगाया गया था. कहा कि वह कपड़ों के थोक विक्रेता हैं. लाये गये कपड़ों को छोटे दुकान में खपाये जाने के लिए रखा गया था. कहा कि वस्त्रों की कुछ छह पेटियां मंगायी गयी थी. इसमें तीन पेटियों का माल गायब बताया जाता है. कुल 1.50 लाख रुपये का नुकसान दुकानदार के द्वारा दिखाया गया है. बताया कि चोरी सुबह तकरीबन 3 बजे के आसपास हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने पहले चहारदीवारी से पेटी टपाया. बाद में कपड़े को ढोकर ले जाया गया. सभी चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे. पुलिस को सूचना मिलने पर नगर थाना के गश्ती वाहन द्वारा जांच पड़ताल की गयी है. पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया है.