हनवारा थाना की पुलिस ने बिहार-झारखंड सीमा से सटे गांव मिल्की व झमरिया में महुआ शराब कारोबारियों पर नकेल कसी है. पुलिस ने देर शाम वहां से पियक्कड़ों को भी खदेड़ा है. पुलिस ने सबसे पहले पहुंचकर तैयार जावा महुआ तकरीबन 150 किलो जब्त किया है. साथ ही तकरीबन दो जार महुआ शराब को बर्बाद कर दिया है. एकाएक पुलिस की कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हडकंप मच गया. पुलिस ने देर शाम कार्रवाई की है. पुलिस को देखते ही कई लोग चप्पल व बाइक छोड़ फरार हो गये. हनवारा थाना प्रभारी की अगुआई में छापेमारी की कार्रवाई की गयी. वहीं दारू संचालक भी अड्डे से फरार हो गया. बचे महिलाओं को पुलिस ने चेताया कि दोबारा इस प्रकार के मामले में अड्डेबाजी हुई, तो सबों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मालूम हो कि यह एरिया बिहार से सटा है. बिहार में शराब बंदी के कारण कई लोग महुआ शराब का सेवन करने यहां आते हैं. कुछ असामाजिक तत्वों का भी यहां जमावड़ा लगता है. पुलिस को इस मामले में लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके आलोक में पुलिस ने कार्रवाई कर दारू भट्ठी को नुकसान पहुंचाने के साथ शराबियों को खदेड़ने का काम किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है