Loading election data...

चोरी का कपड़ा पुलिस ने किया बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

होलसेल कपड़ा दुकानदार के आवास से हुए चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:41 PM

गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर मुहल्ले से होलसेल कपड़ा दुकानदार के आवास से हुए चोरी मामले का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने चोरी का कपड़ा बरामद किया है. साथ ही इस मामले में संलिप्त कुल चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस मामले में एसडीपीओ के कक्ष में बुधवार की शाम एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे मामले का खुलासा किया गया. पकडाये चोरों द्वारा पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पकडाये चोरों के पास से तकरीबन चार बोरी कपड़े को बरामद किया गया है. एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि फरवरी माह में मुहल्ले के एक कपड़ा दुकान से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. चोरों द्वारा दुकानदार के घर में रखे तकरीबन तीन बोरी गर्म कपड़ों को गायब कर दिया गया था. चोर दीवार फांदकर घुसे थे तथा तीन बोरियां कपड़ा उड़ा ले गये थे. चोरी किये गये कपड़ों का मूल्य तकरीबन 1.50 लाख रुपये बताया गया था. इस मामले को पुलिस ने दर्ज कर अनुंसधान शुरू कर दिया था. अनुसंधान के दौरान पुलिस ने चारो चोर आकाश कुमार भगत, रौशन कुमार साह, राहुल साह व मुन्ना अंसारी को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार चारों पेशेवर चोर है. पहले भी चोरी के कांड में पुलिस द्वारा जेल भेजा गया है. पुलिस द्वारा पकड़े गये चारो चोरों को जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश महली, आशीष कुमार यादव, गौरव कुमार व प्रदीप मांझी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version