सुंदरपहाड़ी गोलीकांड मामले में चार माह बाद जमानत पर छूटे जमादार

अपराधी बेनाडिक हेंब्रम को पकड़ने गयी थी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:11 PM
an image

सुंदरपहाड़ी में पुलिस की गोली से पहाड़िया की मौत मामले में गोलीकांड के आरोपी जमादार राजनाथ यादव को कोर्ट से जमानत मिल गयी है. मालूम हो कि अप्रैल माह में सुंदरपहाड़ी के हरिनारायण पहाड़िया की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गयी थी. पुलिस अपराधी बेनाडिक हेंब्रम को पकड़ने गयी थी. तभी धोखे से पुलिस की गोली चल गयी और निर्दोष हरिनारायण पहाड़िया पिता जामा पहाडिया मारा गया था. इस मामले में सुंदरपहाड़ी में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी जमादार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मालूम हो कि जिस समय यह घटना घटी, उस दौरान तत्कालीन थाना प्रभारी रामसूरत यादव थे. उन्हीं के नेतृत्व में सुंदरपहाड़ी की पुलिस धमकाने व लेवी वसूलने के आरोपी बेनाडिक हेंब्रम को पकड़ने गयी थी. तभी मृतक हरिनारायण पहाड़िया धोखे से पुलिस की गोली का शिकार हो गया. इसको लेकर सुंदरपहाड़ी में काफी हंगामा भी हुआ था. हालांकि बाद में पुलिस द्वारा मामले को जैसे-तैसे संभाला गया. इस मामले में राजनीति भी हुई. एसपी नाथू सिंह मीणा ने तत्कालीन थानेदार रामसूरत यादव को तत्काल हटाते हुुई लाइन हाजिर कर दिया व जमादार को जेल भेज दिया था. साथ ही एसपी ने पूरे प्रकरण की जांच एसडीपीओ से करायी. आरोपी जमादार राजनाथ बीते चार माह से जेल में बंद थे. हाईकोर्ट से श्री यादव को जमानत मिली है. बुधवार की देर शाम जेल से वे बाहर निकले. हालांकि इस प्रकरण में पीड़ित पहाड़िया परिवार को जिला पुलिस प्रशासन की ओर से मुआवजे की राशि दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version