1896 बोतल विदेशी अवैध शराब बरामद

गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 12:04 AM

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर गोड्डा जिला अंतर्गत नशाखोरी व अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार की देर शाम को गुप्त सूचना मिली कि पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के निर्झर लाइन होटल के सामने रोड पर एक ब्लू रंग का पिकअप वाहन खड़ा है, जिस पर पुराना टायर के नीचे अवैध विदेशी शराब है. इसके बाद मामले की छानबीन करते हुए अविलंब पुलिस पहुंची तथा 1896 अवैध विदेशी शराब व वाहन को जब्त कर लिया गया. जांच के क्रम में उक्त वाहन में लदे पुराने टायरों के नीचे में रखे अवैध विदेशी शराब की पेटी बरामद की गयी, जिसे जब्त किया गया. मामले को लेकर पोड़ैयाहाट थाना कांड संख्या-62/24 दर्ज किया गया है. अभियुक्तों के गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है. छापामारी दल में पुअनि बिपिन कुमार यादव, थाना प्रभारी, सअनि दासमथ मुर्मू, सअनि अखिलेश्वर प्रसाद आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version