जिले की सभी सीमा सील, बिहार से लगे सीमा पर पुलिस का कड़ा पहरा
पुलिस पदाधिकारियों ने बूथों का लिया जायजा
आज होने वाले मतदान को लेकर जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. गोड्डा जिला से सटे बिहार के बांका व भागलपुर की सीमाएं लगती है. दोनों सीमाओं को शुक्रवार को सील कर दिया गया है. गुरुवार से ही सीमाओं पर पहरा बैठा दिया गया है. आज मतदान के लिए पड़ोसी जिले के पुलिस को सीमा पर कड़ी चौकसी रखे जाने का निर्देश दिया. इमरजेंसी व गैर जरूरतमंद लोगों को जिले में प्रवेश करने पर मनाही की गयी है. दोनों राज्य की सीमाओं पर पुलिस कड़ी निगरानी करेगी. मतदान के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति होगी. जिले के मोतिया, मुफस्सिल, पोड़ैयाहाट, महागामा, बसंतराय, पथरगामा, मेहरमा आदि प्रखंड की सीमाओं से सटे बिहार राज्य के भागलपुर व बांका जिले की सीमाओं के चेकनाका को एकदम दुरूस्त कर दिया गया है. वहां 24 घंटे जांच पड़ताल की जा रही है. गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुबराजपुर से सटे बांका का पैरपसाना, जो बिहार में पडता है. वहां भी चेकनाका बनाया गया है तथा सील कर दिया गया है. पुलिस को वहां तैनात कर दिया गया है. थाना प्रभारी कृष्णा कुमार सहित पुलिस कर्मियों ने सभी क्षेत्र का निरीक्षण किया. निर्भिक पोलिंग के लिए पुलिस के द्वारा बाइक मार्च भी निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है