20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला में पुलिस कांवरियों की सुरक्षा को लेकर करेगी चाक-चौबंद व्यवस्था

श्रावणी मेले को लेकर गोड्डा, देवघर, दुमका सहित बिहार के बांका जिले के पुलिस अधिकारियों ने की बैठक

श्रावणी मेले को लेकर मंगलवार को गोड्डा, देवघर, दुमका सहित बिहार के बांका जिले के विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हंसडीहा के बिरसा कृषि भवन में बुलायी गयी थी. इसमें संबंधित जिले के एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर, विभिन्न थानों के थानेदार सहित कई पुलिसकर्मी इस मीटिंग में शामिल हुए. गोड्डा से एसडीपीओ जेपीएन चौधरी सहित पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी विपिन कुमार आदि थे. वहीं दुमका के हंसडीहा, सरैयाहाट, रामगढ के पुलिस इंस्पेक्टर, बांका के बौंसी, बाराहाट, देवघर के मोहनपुर आदि थाना के पुलिस पदाधिकारी बैठक में बुलाये गये थे. बैठक के दौरान श्रावणी मेले में विधि-व्यवस्था को लेकर कड़ाई से पालन करने को कहा गया. एक-दूसरे के साथ मीटिंग कर श्रावणी मेला के दौरान हरेक प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को कहा गया. अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतया रोक लगाने सहित कांवरियों के जाने वाले मार्ग पर कड़ाई से चौकसी आदि करने को कहा गया. अधिकारियों द्वारा रात्रि गश्ती विशेषकर सोमवार को किये जाने पर जोर दिया गया. साथ ही उस दिन बड़े वाहनों के परिचालन का रूट डायवर्ट कर जाने को कहा गया, ताकि कांवरियों को सड़क मार्ग पर चलने में कोई परेशानी नहीं हो. मालूम हो कि हंसडीहा बौंसी-बाराहाट मार्ग पर श्रावण पूजा के दौरान हजारों कांवरिया पैदल कांवर में जल लकेर पूजा आदि के लाते हैं. मेला के दौरान विधि-व्यवस्था में कोई परेशानी नहीं हो, इस बाबत विशेष उपाय करने पर रणनीति आये पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें