सुंदरपहाड़ी पुलिस ने कुसुमघाटी के मानव तस्कर को भेजा जेल

गोड्डा नगर, ललमटिया व राजाभिट्ठा में मानव तस्करी के मामले में पुलिस ने दर्ज किया है मामला

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 11:34 PM
an image

सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस ने मानव तस्करी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी सुरेंद्र पहाड़िया उर्फ सुरेंद्र मलतो को जेल भेज दिया है. सुरेंद्र मलतो सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के कुसुमघाटी गांव का रहने वाला है. सुरेंद्र मलतो पर थाना क्षेत्र के कई गांवों से पहाड़िया अथवा आदिवासी लड़कियों को नौकरी का सब्जबाग दिखाकर दिल्ली व उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में बेचे जाने का आरोप है. पुलिस द्वारा सुरेंद्र मलतो को सुंदरपहाड़ी थाना कांड संख्या 41/22 के तहत जेल भेजा गया है. पुलिस ने इस मामले में बीते 12 सालों से दिल्ली में शोषण की शिकार हो रही पहाड़िया पीड़िता को बरामद भी कर लिया है. पीड़िता अभी सकुशल अपने घर पर है. सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता वर्ष 2012 में ही बहला फुसला कर ले जायी गयी थी. सुरेंद्र मलतो ही पीड़िता को ले गया था. सूत्रों के अनुसार सुरेंद्र न केवल सुंदर पहाड़ी बल्कि बोआरीजोर व राजाभिट्ठा में भी पहाड़िया बालाओं को काम का लालच देकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में एजेंसियों को सौंप चुका है. वहां से सुरेंद्र पहाड़िया को मोटी कमाई हो जाती थी. जानकारी के अनुसार सुरेंद्र को पिछले साल हरियाणा के एक मामले में भी हरियाणा की पुलिस ने जेल भेजा था तथा वहां से ललमटिया थाना की पुलिस द्वारा रिमांड पर गोड्डा लाया गया था. मालूम हो कि जिले के सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर में मानव तस्कर का एक गिरोह काम करता है, जो इस प्रकार के कारोबार में संलिप्त है. इसका सरगना फिलहाल सुरेंद्र पहाड़िया है, जिसको पुलिस ने जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version