गोड्डा में नकली शराब ले जा रहे पिकअप वैन को पुलिस ने किया जब्त
गोड्डा में नकली शराब ले जा रहे पिकअप वैन को पुलिस ने किया जब्त
गोड्डा जिला मुख्यालय सहित मेहरमा में अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. गुरुवार को शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों थाना क्षेत्र एक नगर थाना व दूसरा मेहरमा थाना में शराब की खेप पकड़ी गयी है. नगर थाना के तियोडीह के समीप पुलिस ने देवदांड़ की ओर से आ रहे पिकअप वैन को पकड़ा है. पिकअप वाहन पर खाली प्लास्टिक के डलिया के नीचे शराब की खेप ले जायी जा रही थी. इसकी भनक पुलिस को लग गयी. बताया जाता है कि शराब देवदांड़ होते हुए लाया जा रहा था. इसके बाद देवदांड़ पुलिस ने खदेड़ा. वाहन चालक वाहन को तेजी से भगाते हुए नगर थाना की सीमा में प्रवेश कर गया. इसके बाद रेकी कर रही पुलिस ने वाहन को पकड़ लिया. चालक ने वाहन भगाने का पुरजोर प्रयास किया. इसके कारण पथरा के समीप लगाया गया बैरिकेडिंग भी तोड़ दिया. हालांकि पुलिस ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया. इस मामले में एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में डब्लयूबी 73 डी 5051 वाहन को जब्त किया है. इसमें इंपीरियल ब्लू लिखा हुआ कुल 27 कार्टन शराब पुलिस ने जब्त किया है. वहीं रॉयल स्टैग लिखे हुए कुल 18 कार्टन पुलिस ने जब्त किया है. एसडीपीओ ने बताया कि जब्त शराब की जांच होगी. छापेमारी अभियान में प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव, इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक, थाना प्रभारी दिनेश महली, पुअनि सत्येंद्र तिवारी, सअनि गौरव कुमार आदि थे. वहीं दूसरी ओर वहीं मेहरमा में भी लगातार शराब के कारोबार को लेकर कार्रवाई की जा रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर मेहरमा-पीरपैंती मुख्य मार्ग मेहरमा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के पास चेक पोस्ट पर कार से मेहरमा पुलिस ने गुप्त सूचना पर 33 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. मेहरमा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद कार संख्या जेएच 18 एम 9779 से विदेशी शराब बिहार की ओर जा रहा है. थाना प्रभारी ने इस बात की सूचना एसपी को दी. इसके बाद मेहरमा थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठित कर जांच लगाया. पुलिस व पुलिस की गाड़ी को देखते ही कार चालक गाड़ी को भगाने का प्रयास किया. मगर सशस्त्र बल द्वारा गाड़ी को रोककर जांच करने के दौरान 33 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. इसके साथ ही चालक बिहार के पीरपैंती थाना क्षेत्र के बाखरपुर निवासी राजकुमार शर्मा (44) वर्ष को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में कांड संख्यां 36/24 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. गठित टीम में सअनि रंजन कुमार, पुअनि विधानचंद्र पटेल व सशस्त्र बल उपस्थित थे. बता दें कि दो दिनों के अंदर यह मेहरमा में दारू की खेप पकड़ी गयी है. बुधवार को भी मेहरमा के गोविंदपुर चेक नाका से मेहरमा पुलिस द्वारा 33 बोतल स्कूल के बैग से पकड़ाया था.