बालू लदा ट्रैक्टर व हाइवा को पुलिस ने किया जब्त
गुप्त सूचना पर रात्रि गश्ती के दौरान थानेदार ने की छापेमारी
पथरगामा. अवैध बालू खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने को लेकर पथरगामा पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी अभियान चलाकर बालू लदे दो वाहनों को जब्त किया है. इनमें बालू लदा हाईवा व ट्रैक्टर शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरगामा थाना प्रभारी अभिनव आनंद रात्रि गश्ती पर थे. इस दौरान थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली की रजौन मोड़ के रास्ते बालू वाहनों को पार कराये जाने की तैयारी है. इसको बाद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ रजौन मोड़ पहुंचे, तो देखा बालू लदा हाइवा रजौन मोड़ के रास्ते आ रहा है. पुलिस ने वाहन को रुकने का इशारा किया. पर चालक वाहन को बीच सड़क पर खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. दूसरा बालू लोड ट्रैक्टर को अहले सुबह पुलिस ने जब्त किया. इधर पुलिस दोनों जब्त बालू लोड वाहनों को थाना ले आई है. थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त वाहनों की सूचना जिला खनन विभाग को दी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि थाना क्षेत्र में अवैध बालू के खनन व परिवहन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. शाम ढलते ही बालू माफिया सक्रिय हो जाते हैं. सनातन घाट, सिमरिया घाट से रात में बालू ट्रैक्टर व हाइवा से रुपुचक, रजौन मोड़, बिसाहा के रास्ते पास कराया जाता है. रात में बालू वाहनों को पार करने व पुलिस प्रशासन से बालू वाहनों की सुरक्षा के लिए बालू माफियाओं की अलग-अलग टीम एक्टिव मोड पर प्रत्येक चौक चौराहे पर मुस्तैद रहती है, जो रेकी करती है. रास्ते में खतरा महसूस होने पर बालू वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया करते हैं. बता दें कि माफिया के टीम के सक्रिय सदस्यों की कनेक्टिविटी मोबाइल फोन से एक दूसरों के साथ बनी रहती है, जो एक-दूसरे को रेड लाइट व ग्रीन लाइट जैसे रुकने व बढ़ने के सिग्नल की सूचना आदान-प्रदान करते रहते हैं. लगभग 10 बजे से रजौन मोड़ के रास्ते से अवैध बालू की ढुलाई का कारोबार चालू होता है, जो सुबह लगभग साढ़े तीन-चार बजे तक जारी रहता है. कारोबार में बड़े माफिया का नाम हमेशा चर्चा में रहता है. सूत्रों की माने तो बड़े माफिया को किसी आका का संरक्षण भी प्राप्त है, जिसके चलते बालू का खेल बदस्तूर जारी है. बीते दिनों अवैध बालू के खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए सिमरिया घाट पहुंची सीओ व थाना प्रभारी के साथ पुलिस टीम के ऊपर बालू माफियाओं ने पथराव भी किया था. इस दौरान पुलिस कुछ बालू ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना ले आयी थी.