पुलिस ने 421 ग्राम गांजा के साथ युवक को दबोचा, कुल 18 वारंटियों को भेजा जेल
पॉस्को एक्ट के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
गोड्डा में चुनाव को लेकर जिले भर में पुलिस की कार्रवाई ताबड़तोड जारी है. एसपी के निर्देश पर चुनाव के बाबत सभी थानों की पुलिस ने जिले भर में फरार चल रहे कुल 18 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. नगर थाना कांड संख्या 116/24 के बेलारी गांव के अभियुक्त करमचंद साह को 421 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. आरोपी चोरी-छिपे गांजा का कारोबार कर रहा था. देर रात पुलिस द्वारा छापेमारी कर गांजा सहित आरोपी को पकड़ा गया है. मालूम हो कि इसके पहले भी नगर थाना की पुलिस द्वारा कदवा टोला में एक किलो गांजा के साथ दुर्गा साव को गिरफ्तार किया गया था. इसके पहले 63 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं महागामा में कुल आधे दर्जन व ठाकुरगंगटी में दो आरोपियों को जेल भेजा गया है. वहीं दूसरी ओर पॉस्को एक्ट मामले में मेहरमा थाना की पुलिस ने चार वारंटियों को पकड़कर जेल भेजा है. इस मामले में मेहरमा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मेहरमा थाना कांड संख्या 190/23 के पॉस्को एक्ट के गैरजमानतीय आरोपी प्रवीण पासवान, मनीष कुमार पासवान व ईश्वर पासवान सभी मेहरमा थाना क्षेत्र के बनौधा निवासी व ठाकुरगंगटी थाना के पॉस्को एक्ट 19/21 के आरोपी शाहिद अंसारी मेहरमा थाना क्षेत्र के मानगढ़ निवासी फरार चल रहे थे. उनके ऊपर न्यायालय द्वारा वारंट के बाद गुप्त सूचना पर सोमवार की देर रात घर से पकड़कर मंगलवार को जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है