बलबड्डा थाना क्षेत्र के गोसीचक गांव में आपसी विवाद में दो गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडा चला. देखते ही देखते दोनों गुटों में खूनी संघर्ष हो गया, जिससे प्रथम गुट से अजय यादव (40), अजीत यादव (38) व सिप्पू यादव (16) वर्ष घायल हो गया. वहीं दूसरे गुट के शंकर यादव (48), योगेश यादव (30) व फूलो यादव (43) घायल हो गया. सभी घायलों को ग्रामीणों व पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा लाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉ राजकुमार शील द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार करने के दौरान प्रथम पक्ष के अजय यादव, अजीत यादव व सिप्पू यादव, जबकि दूसरे पक्ष के फूलो यादव की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर उपचार के लिए गोड्डा रेफर कर दिया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि द्वितीय पक्ष के लोग ऑटो लेकर आ रहे थे. इसी बीच प्रथम पक्ष के सिप्पू यादव को चोट लग गयी. इस दौरान दोनों के बीच बहस छिड़ गयी. वहीं घटना के बाद दूसरे पक्ष के काफी लोग लाठी-डंडे से लैस होकर आ गये और मारपीट करना शुरू कर दिया. थोड़ी ही देर में दोनों ओर से लाठी-डंडे चलना शुरू हो गया और दोनों पक्ष से छह लोग घायल हो गये. घटना के संबंध में थाना प्रभारी अमित मारकी ने बताया कि दोनों पक्ष से आवेदन आया है. अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है