स्कूल के शटर का लॉक तोड़कर आइसीटी लैब से समानों की चोरी
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मामला दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा
बलबड्डा थाना क्षेत्र के राजकीयकृत उच्च विद्यालय घोरीकित्ता में अज्ञात चोर ने शटर का लॉक व गेट की कुंडी को तोड़कर आइसीटी लैब से कंप्यूटर के करीब एक लाख रुपये के समानों की चोरी कर ली. इस मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रोमिला सोरेन व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीलेश कुमार तिवारी ने बलबड्डा थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की है. दिये आवेदन में बताया है कि बुधवार को प्रत्येक दिन की तरह स्कूल बंद कर चले गये. गुरुवार की सुबह जब आये तो आइसीटी कमरे में लगा शटर का लॉक खुला पाया. वहीं गेट की कुंडी भी टूटी थी. इस दौरान शिक्षक व छात्र जब अंदर कमरे में गये तो कमरे में रखा मल्टी फंक्शन प्रिंटर, एक्सटर्नल स्पीकर, छह बैटरी, यूपीएस, स्टेप्लाइजर, डोंगल का चार्जर की चोरी की जानकारी दी. बलबड्डा थाना में आवेदन मिलने पर थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे दलबल के साथ विद्यालय में पहुंचकर जांच की. जांच के दौरान मामले को सही पाया. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मामला दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है