गोड्डा जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के सोनागुज्जी गांव में शुक्रवार को भीषण अगलगी में मां समेत दो बच्चियां बुरी तरह झुलस गयी है. घायलों में एक बच्ची की हालत गंभीर है. चूल्हे की चिंगारी से उठी आग ने पूरे घर को स्वाहा कर दिया. अगलगी में घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया है. घटना शुक्रवार दोपहर करीब तीन-चार बजे के आसपास हुई. आग लगने पर घर के बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये. आग लगने के बाद तीनों घर के अंदर ही रह गये. बड़ी मुश्किल से तीनों को घर से बाहर निकाला गया. आग लगने के बाद घर में गैस सिलेंडर रहने के कारण किसी की भी घर घुसने की हिम्मत नहीं हुई. इसी बीच घर के सदस्य की खोजबीन होने पर गृह स्वामी की पत्नी चांदनी (25 वर्ष) व बच्ची अंजली कुमारी (10 वर्ष) व मानसी कुमारी (7 वर्ष) को घर के अंदर फंसे रहने की बात कही गयी. इसके बाद मौजूद लोग बच्ची की मां सहित दोनों को घर से निकालने में जुट गये. घटना की जानकारी बलबड्डा थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे को मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घर के अंदर फंसे तीनों को बाहर निकाला गया. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी व समाजसेवी निरंजन यादव, रिक्कू कुमार द्वारा रेफरल अस्पताल महागामा ले जाया गया. रेफरल अस्पताल में ऑन ड्यूटी मौजूद डॉ संजय मिश्रा ने तीनों घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे गोड्डा रेफर कर दिया. वहीं ग्रामीणों ने कूप व चापानल के पानी से आग पर किसी प्रकार काबू पाया. मगर जब तक आग पर काबू पाया जाता घर के अलावे रखा सामान जलकर राख हो चुका था.
गोद में लेकर इलाज के लिए ले गये थाना प्रभारी, सीओ ने दी आर्थिक मदद
घटना के बाद बच्ची को थाना प्रभारी गोद में उठाकर रेफरल अस्पताल ले गये और अपने समक्ष तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार कराकर गोड्डा भेजा गया. गोड्डा में भी सभी का बेहतर तरीके से ड्रेसिंग किया गया. इस बात की जानकारी महागामा सीओ खगेन महतो को मिलने पर रेफरल अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सीओ ने बीस हजार रुपये की मदद दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है