बायोडायवर्सिटी पार्क के समीप आपस में भिड़े युवा, पुलिस ने मामला कराया शांत

मारपीट कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 10:49 PM

गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के गोड्डा बायोडायवर्सिटी पार्क के गेट पर मुख्य मार्ग के समीप आपस में ही युवा भिड़ गये. मामला लड़की को लेकर जुड़े विवाद का बताया जाता है. इसको लेकर दो पक्षों के युवा आपस में भिड़ गये, जिसके बाद वहां तैनात पुलिस द्वारा पहले तो दोनों को हटाया गया. बाद में फिर उलझने पर दोनों ओर से तीन युवाओं को नगर थाना लाया गया तथा घंटों बैठाया गया. दोनों ओर से काफी झमेला किया गया. जिला पुलिस के जवानों ने दोनों को डंडे का भय दिखाकर शांत कराया. मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि आपस में दो गुटों के साथ झड़प हुई थी. मामूली विवाद था, जिसे पुलिस द्वारा शांत कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version