अज्ञात महिला के शव की हुई पहचान, पति पर हत्या का आरोप

पुलिस ने एक को लिया हिरासत में, मायके पक्ष के लोगो ने की शव की शिनाख्त

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 11:32 PM
an image

गेरूवा नदी के समीप अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त कर ली गयी है. शव की पहचान प्रियंका देवी पति वरुण मंडल के रूप में हुई है. मृतका सन्हौला की रहने वाली है. मृतका की शादी धोरैया के बिरनियां गांव में तकरीबन 6-7 साल पहले हुई थी. शुक्रवार को मृतका का पोस्टमॉर्टम कराने आये परिजनों ने बताया कि विवाहिता को योगिनी स्थान ले जाकर हत्या कर दी गयी है. बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को पथरगामा के योगिनी स्थान ले जाया गया था. महिला व उनका परिवार 12 फरवरी को योगिनी स्थान गया था. 13 फरवरी को नदी के किनारे विवाहिता की लाश मिली. मायके पक्ष को जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली. शव की पहचान कर दूसरे दिन सुबह सन्हौला से लोग पहुंचे. मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि मृतका को तीन बच्चे भी हैं. घटना के बाद से पति फरार है. वहीं ससुराल के अन्य लोग भी फरार हैं. पुलिस ने इस घटनाकांड से जुड़े एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. वहीं अन्य की खोजबीन की जा रही है. घटना के कारणों का पुलिस द्वारा खुलासा नहीं किया जा रहा है. मायके पक्ष का आरोप है कि पति व उसके परिजनों ने विवाहिता की हत्या कर दी है. शव को ठिकाने लगा दिया गया. मायके पक्ष का कहना था कि घटना की जानकारी किसी को नहीं दी गयी थी. व्हाट्सएप से मृतक की पहचान हो सकी. विवाहिता के शव को देखकर परिजनों का अस्पताल परिसर में ही रो-रोकर बुरा हाल था. सन्हौला से मृतक विवाहिता के परिवार से आधे दर्जन लोग पहुंचे थे. परिजनो ने बताया कि पहले भी कई बार मारपीट की घटनाएं हुई है, जिसको लेकर पंचायती भी की गयी थी. मालूम हो कि विवाहिता के दोनों हाथ को बांधकर शव को नदी के किनारे फेंका गया था. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था.मामले की जांच की जा रही है. सभी एंगल पर जांच की जा रही है. परिजनों के आरोप का पता लगाया जा रहा है. आरोपियों की खोजबीन की जा रही है.

-अशोक प्रियदर्शी, एसडीपीओ, गोड्डाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version