गांधी ग्राम हटिया के समीप पुलिस ने बरामद किया युवक का शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेजा
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/godda-1-1024x768.jpg)
पथरगामा थाना क्षेत्र के माल निस्तार पंचायत अंतर्गत गांधीग्राम हटिया के समीप शीशम पेड़ के पास मंगलवार को युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. ग्रामीणों ने पथरगामा थाना की पुलिस को घटना की जानकारी दी. बताया कि गांधीग्राम हटिया के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पथरगामा मनोहर कुमार की अगुआई में सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार मंडल घटनास्थल पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया. मृतक की पहचान हरकट्टा गांव निवासी सबलू हेंब्रम (37 वर्ष) के रूप में हुई है. मौत कैसे हुई, इसका खुलासा अबतक नहीं हो सका है. इधर घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े व दहाड़ मारकर रोने लगे. इस संबंध में पूछे जाने पर पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि मृतक नशे की हालात में रातभर गांधीग्राम हटिया के पास खुले आसमान के नीचे रह गया होगा, जिसके चलते मौत हुई होगी. थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा हो जायेगा. फिलहाल पुलिस सभी संभावित बिंदुओं की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है