गोड्डा में पुलिसकर्मी को 27 घंटो तक ग्रामीणों ने बनाया बंधक, 2 लाख भी वसूलने के बाद छोड़ा
गोड्डा में एक पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने 27 घंटो तक बंधक बनाए रखा. दरअसल, यह पुलिसकर्मी अपनी महिला मित्र से मिलने गांव गया था. इस दौरान ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. उसे छूटने के लिए पंचायत में दो लाख रुपए भी जमा कराने पड़े.
गोड्डा, निरभ किशोर : राजाभिटठा के भदरिया गांव में अपने महिला मित्र से मिलने गये जमादार रामलाल टुडू को ग्रामीणों ने कमरे में बंधक बना लिया. रात के समय महिला मित्र से मिलने के दौरान आदिवासियों ने बंधक बनाते हुये जोरदार हंगामा भी किया. दोनो को पोल से बांध कर ग्रामीणों ने पंचायत लगाया.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस को मिली सफलता
करीब 27 घंटे के बाद जमादार को पुलिस ने बंधन मुक्त कराने में सफलता पाई. पंचायत के फैसले में जमादार राम लाल टुडू से दो लाख रुपया वसूला. पुलिस इस दौरान ग्रामीणों को देर तक समझाते रहे मगर कोई सुनने को तैयार नहीं थे.
आदिवासियों के चंगुल से छुड़ाने में पथरगामा इंस्पेक्टर विष्णुदेव चौधरी ,अशोक कुमार के अलावा पुलिस बल तैनात थे.
इंस्पेक्टर ने जमादार को बंधन मुक्त कर गोड्डा मुफसिल थाना ले आयी. जमादार रामलाल टुडू कुछ माह पहले राजा भिट्ठा थाना से ट्रांसफर होकर गोड्डा आये है. राजा भिट्ठा में रहते हुए एक महिला से अंतरंग दोस्ती हो गयी थी.
Also Read: झारखंड का कुख्यात ज्वेलरी दुकान लुटेरा सोनू और मोनू गिरफ्तार, 3 किलो सोना और 7 किलो चांदी बरामद