14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम्युनिस्ट ताकतों को मजबूत करने के लिए करें समर्थन : वृंदा करात

माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य ने ललमटिया के गावों में की जनसभाकी जनसभा

बोआरीजोर प्रखंड के ललमटिया सहित आद्रो, पियाराम आदि आदिवासी बहुल गांवों में माकपा नेत्री सह पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात जनसभा आयोजित की. इस दौरान माकपा नेत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र है. आद्रो गांव बरहेट विधानसभा के क्षेत्र में आता है. इस क्षेत्र के आसपास कई गांव है, जो विकास से अछूता है. राजमहल लोकसभा को विकसित करने के लिए कम्युनिस्ट उम्मीदवार गोपिन सोरेन को विजयी बनाने की अपील माकपा नेत्री ने की है. कहा कि मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र रहने के बावजूद भी विकास नहीं होना दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने ललमटिया में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र राजमहल परियोजना प्रभावित क्षेत्र है. क्षेत्र का विकास सही ढंग से नहीं हो सका है. ग्रामीण अपनी कीमती जमीन देकर कोयला खनन कार्य में सहयोग करते हैं, लेकिन प्रबंधन ग्रामीण के साथ शोषण करती है. जबरदस्ती जमीन अधिग्रहण किया जाता है. यहां के सांसद व विधायक परियोजना के एजेंट बनकर कार्य करते हैं. कम्युनिस्ट गरीब किसान एवं दलित की पार्टी है. केंद्र में भाजपा सरकार गरीबों को शोषण कर रही है. भाजपा पूंजीपति की पार्टी है. लोकसभा चुनाव में भाजपा बुरी तरह से हार रही है. मौके पर कम्युनिस्ट नेता राम जी साह, डॉ राधेश्याम चौधरी, अशोक साह, रघुवीर मंडल ,बाबूलाल किस्कू, लखनदर लोहार, राधा प्रसाद साह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें