चुनाव : बूथों की व्यवस्था दुरुस्त कर जल्द सूची सौंपे बीएलओ : बीडीओ

पेयजल, शेड, रैंप, बिजली, चार्जिंग प्वाइंट का लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 7:19 PM

पेयजल, शेड, रैंप, बिजली, चार्जिंग प्वाइंट का लिया जायजा मेहरमा. गोड्डा लोकसभा में अंतिम चरण में मतदान होना है. फिर चुनाव केंद्र पर किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो. इसको लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रत्येक बूथ का लगातार मुआयना किया जा रहा है. पुलिस की ओर से हर बूथ पर जिला पुलिस व एसएसबी के जवान को लेकर निगरानी किया जा रहा है. शनिवार को मेहरमा बीडीओ अभिनव कुमार ने बलबड्डा थाना क्षेत्र के परसा, सिमानपुर, खट्ठी,खिरौंधा बूथ का निरीक्षण किया. इस दौरान मौजूद सुपर बीएलओ, बीएलओ को निर्देश दिया कि हर बूथ पर पेयजल, शेड, रैंप, बिजली, चार्जिंग प्वाइंट के अलावा जितने भी व्यवस्था है. सारी व्यवस्था को जल्द पूर्ण कर सूची उपलब्ध करायेंं. अगर जिस भी बूथ से गलत सूची उपलब्ध करायी जायेगी, उस बीएलओ के ऊपर कार्रवाई होगी. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी निरंजन कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version