Poreyahat Vidhan Sabha: पोड़ैयाहाट विधानसभा से लगातार 3 बार जीते प्रदीप यादव

Poreyahat Vidhan Sabha: पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट से प्रदीप यादव लगातार 3 बार विधायक चुने गए हैं. लगातार 3 बार विधायक बनने वाले इकलौते नेता हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2024 6:41 PM

Poreyahat Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election 2024: पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट गोड्डा जिले में है. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में एक पोड़ैयाहाट गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्‍सा है. इस विधानसभा सीट पर प्रदीप यादव लगातार 3 बार से चुनाव जीत रहे हैं.

प्रदीप यादव 2 बार जेवीएम और एक बार बीजेपी के टिकट पर जीते

पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट से प्रदीप यादव लगातार 3 बार विधायक चुने गए हैं. लगातार 3 बार विधायक बनने वाले इकलौते नेता हैं. वर्ष 2005 के चुनाव में भाजपा के प्रदीप यादव ने पहली बार जीत हासिल की. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के तत्‍कालीन विधायक प्रशांत कुमार को हराया. वर्ष 2009 के चुनाव में प्रदीप यादव ने फिर से विधानसभा चुनाव जीता. इस बार वह झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. वर्ष 2014 में उन्‍होंने झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) के टिकट पर चुनाव लड़े और विधायक बने.

पोड़ैयाहाट में भाजपा को फिर जेवीएम से मिली मात

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला जेवीएम ( झारखंड विकास मोर्चा) और भाजपा के बीच था. JVM से प्रदीप यादव को 77350 (41 प्रतिशत) वोट मिले. वहीं, भाजपा के गजाधर सिंह को 63761 (33.8 प्रतिशत) वोट मिले. इस चुनाव में पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में कुल 274662 मतदाता थे. इनमें से 188662 यानी 68.69 प्रतिशत ने मतदान किया था.

2014 में प्रदीप यादव ने भाजपा के देवेंद्र नाथ सिंह को हराया

पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट से वर्ष 2014 में जेवीएम के उम्मीदवार प्रदीप यादव ने भाजपा के देवेंद्र नाथ सिंह को पराजित किया. प्रदीप यादव को 64036 (35.51 प्रतिशत) वोट मिले, तो भाजपा के देवेंद्र नाथ सिंह को 52878 (29.33 प्रतिशत) वोट मिले. वह दूसरे स्थान पर और झामुमो के अशोक कुमार तीसरे स्थान पर रहे. इस चुनावी वर्ष में कुल 180310 (68.52 प्रतिशत) लोगों ने मतदान किया. कुल मतदाताओं की संख्या 263155 थी.

जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़े प्रदीप यादव और जीते

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट से जेवीएम के टिकट पर प्रदीप यादव ने चुनाव लड़ा. दूसरे स्थान पर झामुमो के सूरज मंडल और भाजपा के प्रशांत कुमार तीसरे स्थान पर रहे. इस चुनावी वर्ष में कुल मतदाताओं की संख्या 219806 थी, जिसमें से 139137 (63.30 प्रतिशत) लोगों ने मतदान किया. प्रदीप यादव को 67105 (48.23 प्रतिशत), सूरज मंडल को 30401 (31.85 प्रतिशत) और प्रशांत कुमार को 24133 (17.34 प्रतिशत) वोट मिले थे.

भाजपा के टिकट पर प्रदीप यादव ने झामुमो के प्रशांत को हराया

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट पर प्रदीप यादव ने जीत दर्ज की थी. वह भाजपा के टिकट पर चुनाव के मैदान में उतरे थे. प्रदीप यादव को 72342 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर झामुमो की ओर से चुनाव लड़ने वाले प्रशांत कुमार को 48050 वोट मिले थे. इस वर्ष कुल 137635 लोगों ने मतदान किया था.

Also Read

Deoghar Vidhan Sabha: देवघर विधानसभा सीट पर लगातार 2 बार जीते भाजपा के नारायण दास

Manoharpur Assembly: आंदोलनकारी देवेंद्र ने तैयार की जमीन, हत्या के बाद पत्नी जोबा माझी 5 बार जीतीं, JMM का रहा है गढ़

Jharkhand Assembly Election 2024: छतरपुर विधानसभा में सिंचाई और पलायन है मुख्य समस्या, कांग्रेस तीन व BJP दो बार जीती

Jharkhand Election: 2019 के चुनाव में JMM ने BJP से छीनी थी 11 सीटें, 15 सीटों पर दोबारा मिली थी जीत

Jharkhand Politics: सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पर बीजेपी नेता अमर बाउरी ने कसा तंज, चंपाई ने कही ये बात

Next Article

Exit mobile version