गोड्डा में रिकार्ड 116 मिमी हुई बारिश, नदियों का बढ़ा जलस्तर
अगले 24 घंटे के दौरान मेघ गर्जन व हवा के साथ बारिश व वज्रपात की संभावना
गोड्डा जिले में पिछले तीन दिनों के दौरान लगातार हो रही बारिश की वजह से 116 मिमी वर्षा रिकार्ड किया गया है. जोरदार बारिश के साथ मेघ गर्जन व तेज हवा की वजह से मौसम में भी ठंढ़क आ गयी है. इस वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. तीन दिनों की बारिश ने जिले के लगभग सभी पहाड़ी नदियों के जलस्तर को बढ़ा दिया है. गोड्डा की कझिया, गेरूआ, चीर, लीलझी, हरना, सापिन से लेकर ढाेलिया नदी तक में पानी उमड़ने की वजह से नदी विशाल दिख रही है. जिले में 13 सितंबर को 52 मिमी, 14 सितंबर को 11 मिमी व आज 15 सितंबर को 39 मिमी तथा 16 सितंबर को रिपोर्ट लिखे जाने तक 14 मिमी वर्षा वर्षा दर्ज की गयी है. अगले दो दिनों तक मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्के से माध्यम दर्ज की वर्षा व तेज हवा चलने की संभावना बनी हुई है. इसके बाद धूप निकलने व तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी की संभावना बताय गयी है. मौसम विभाग के डॉ रजनीश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 22 सितंबर के बाद से एक बार फिर से मौसम खराब होने की पूरी संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है