पिकअप की चपेट में आने से मेहरमा थाना क्षेत्र के बनौंधा निवासी कबीर कुमार की तीन वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी की सोमवार की देर शाम मौत हो गयी. मृतक बच्ची का उपचार पहले मेहरमा के अस्पताल में कराया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए बच्ची को बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल गोड्डा भेज दिया. अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक ने देखते ही बच्ची को मृत घोषित कर दिया. मंगलवार की सुबह बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया गया. घटना की जानकारी मेहरमा के प्रभारी थाना प्रभारी विधानचंद्र पटेल को मिलने पर उन्होंने घटनास्थल पर एएसआइ अनिल कुमार को भेजा. घटनास्थल पर पहुंचने के दौरान एएसआइ ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये पिकअप वाहन संख्या जेएच 17 जे 8037 को कब्जे में लिया और गाड़ी चालक बिहार के ईशीपुर थाना क्षेत्र निवासी शंभु दास (45 वर्ष) को भी कब्जे में लेकर थाना लाये. घटना के बारे में बच्ची के पिता ने लिखित आवेदन में बताया कि पुत्री शाम के समय घर के बाहर खेल रही थी. इसी बीच बाराहाट की ओर से बाजितपुर जा रहा अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप ने पुत्री को कुचल दिया. पिता के आवेदन पर थाना प्रभारी ने 96/24 के तहत मामला दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया. वहीं पुत्री को मृत देख मां रीतू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है