मतदान है संवैधानिक अधिकार, विकास में निभायें भूमिका

हज कार्यालय में प्रभात खबर जागरुकता अभियान 'वोट करें, देश गढ़े' कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:37 PM

गोड्डा. लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रभात खबर की ओर से जागरुकता कार्यक्रम ””””””””वोट करें, देश गढ़ें”””””””” का आयोजन चपरासी मुहल्ले स्थित हज कार्यालय में शनिवार को किया गया. इस दौरान आजमीन-ए-हज व अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली. आयोग के सदस्य सह हज प्रभारी हाजी इकरारूल हसन आलम ने लोगों के बीच अपनी बातों को रखते कहा कहा कि वोट करना हर इंसान का संवैधानिक अधिकार व फर्ज है. यह अधिकार सबसे बड़ा है. हर किसी को वोट के माध्यम से देश की प्रगति व विकास के लिए तत्पर रहना है. कहा कि गोड्डा वोट का प्रतिशत सर्वाधिक हो. इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से लगातार स्वीप कर लोगों को मतदान के प्रति झुकाव किया जा रहा है. कहा कि प्रभात खबर की ओर से लगातार लगभग सभी चुनाव में वोट की अपील कर समाज समाज को जागरूक किया जा जाता रहा है. प्रभात खबर सामाजिक सरोकार के दायित्सव को निभानेवाला अखबार है. सामाजिक सरोकार को बेहतर तरीके से निभाने का काम किया जा रहा है. वोट देकर हम अपने उम्मीदवार को चुनकर संसद भेजते हैं. इस चुनाव में सबों की भागीदारी हो. लगातार प्रयास किया जा रहा है. दौरान श्री आलम ने लोगों को आस्था के साथ वोट डालने की अपील की. सदस्यों ने खुद मतदान करने व समाज के लोगों को जागरूक करने की शपथ ली. इस दौरान ब्यूरो चीफ निरभ किशोर ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला. लोगों से लाेकतंत्र की मजबूती में भागीदारी देने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान हज सेवक तंजीम अहमद, डॉ फजल, हाजी यूसूफ आलम, मो जफीरुद्दीन ,बसंतराय से सरफराज आलम, अब्दुल खालिद, मो जावेद अहमद ने भी वोट को लेकर अपनी बातों को रखा. मंच संचालन प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ ने किया. लाेकतंत्र की मजबूती में सबकी हो भागीदारी : अब्दुल कादिर झारक्राफ्ट के को-ऑर्डिनेटर अब्दुल कादिर ने कहा कि सभी लोगों को 01 जून को चुनाव के दिन वोट डालना है. वोट हमारा अधिकार है. वोट डालकर हम अपने कर्तव्यों का बेहतर तरीके से निर्वहन करें. जब तक हमें अपनी ओर से इस बात का पूरी तरह से गांठ बांधते हुए हर हाल में वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम करें. इसकी सबकी भागीदारी हो. शत-प्रतिशत वोट कर जिले को नंबर वन बनायें : महफूज जल-छाजन मिशन के जिला तकनीकी प्रबंधक मो महफूज ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि गोड्डा इस बार बेहतर वोट देकर नंबर वन पाॅजीशन ले जाने का प्रयास करेंगे. कहा कि जिले में प्रशासन के अलावा विभिन्न संस्थाओं के साथ प्रभात खबर की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रभात खबर की ओर से ऐसे कार्यक्रम को आयोजित कर समाज के लोगों को जागरूक करने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है. हम अपना वोट देगें, लोगों को प्रेरित करेंगे : इब्राहिम हज जिला को-ऑर्डिनेटर मो इब्राहिम ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि हम अपना वोट 01 जून काे जरूर डालेंगे. आसपास के लोगों को भी वोट के दिन मतदान केंद्र तक ले जाने का प्रयास किया जायेगा. सभी लोगों को भी इस मुहिम में एक साथ होकर वोट दिलाने की अपील इब्राहिम ने किया. कहा कि समाज के लोग अपने-अपने बूथ पर शत-प्रतिशत मतदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version