फूलो-झानो आजीविका मिशन की महिलाओं से मिलीं प्रीति अडाणी, बोली- गोड्डा को महाराष्ट्र के तिरोडा जैसा बनायेंगे

फूलो-झानो आजीविका मिशन की महिलाओं से मिलीं प्रीति अडाणी

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2021 11:49 AM

jharkhand news, godda news, Preeti Adani in godda गोड्डा – सब की सफलता देख कर मैं आज बहुत खुश हूं. फूलो-झानो सखी मंडल की 2017 में नींव रखी गयी थी. इससे जुड़ कर आज 1500 महिलाएं अपनी जीवन संवार रही हैं. अडाणी फाउंडेशन ने एक छोटा सा योगदान दिया है, जिसमें प्रशासन का भी सहयोग रहा. हम कुपोषण से जीत सकते हैं और गोड्डा को महाराष्ट्र की तिरोडा की तरह बना सकते हैं, बस आपका सहयोग चाहिए. ये बातें अडाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अडाणी ने कही. वे रविवार को ‘फूलो-झानो आजीविका सखी मंडल’ द्वारा संचालित वस्त्र उत्पादन केंद्र में आयोजित उद्यमिता संवाद कार्यक्रम में बोल रही थीं.

अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी और उनकी पत्नी प्रीति अडाणी हेलीकॉप्टर से सिकटिया स्थित पॉलिटेक्निक परिसर में उतरे और यहां से वस्त्र उत्पादन केंद्र पहुंचे. यहां से दोनों मोतिया हाइस्कूल प्रांगण में आयोजित सुपोषण संवाद में शिरकत करने पहुंचे. प्रीति ने कहा कि सुपोषण वाटिका आज 1500 से अधिक परिवारों का पोषण कर रही है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version