अमुवार दिकवानी में जली दूसरी बहन ने भी इलाज के दौरान तोड़ा दम

गर्भवती महिला निशा की जलने के बाद पहले ही हो चुकी है मौत

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 6:22 PM

गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट के अमुवार दिकवानी में तीन दिन पहले जिंदा जलाने की घटना के मामले में दूसरी बहन पायल कुमारी की भी मौत इलाज के दौरान हो गयी है. पायल का इलाज बोकारो में किया जा रहा था. हालांकि पायल को बेहतर उपचार के लिये मायागंज ले जाया गया था. पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान बोकारो में मौत हो गयी है. मालूम हो कि इस घटना में विवाहिता एवं गर्भवती महिला निशा कुमारी की घटना के दिन ही मौत हो चुकी थी. पायल भी इस घटनाकांड में बुरी तरह झुलस गयी थी. पायल का उपचार पहले तो सदर अस्पताल में किया गया बाद में बेहतर उपचार के लिये रेफर कर दिया गया था. घटनाकांड के अनुसार मृतक के पिता प्रफुल्ल कापरी ने दामाद विकास बगवै उर्फ विक्की बगवै पर पेट्रोल छिडककर जिंदा जलाने का केस दर्ज किया है. पुलिस द्वारा इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस द्वारा आरोपित की खोजबीन भी की जा रही है. पुलिस इस घटनाकांड में पूरे मामले का खुलासा करने में लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version