सप्तमी पूजा को गांधी मैदान में होगा डांडिया, शुरू हुआ तीन दिवसीय वर्कशॉप
कार्यक्रम को लेकर करीब एक माह से चल रही थी तैयारी
ओ बिगड़ी बना दे मेरे काम हो शेरेवाली, ओ शेरे वाली….जैसे डांडिया गीतों पर गांधी मैदार में नौ अक्तूबर सप्तमी तिथि की रात को करीब 600 से भी ज्यादा बालिका, युवती के साथ महिलाएं नृत्य करेंगी. डांडिया के साथ गरबा नृत्य की भी गांधी मैदान के भव्य मंच पर दिखेगा. डांडिया वाली रात महोत्सव को स्थानीय गुरुकुल एकेडमी द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इको लेकर तीन दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन स्थानीय शिवपुर स्थित विद्यापति भवन में आरंभ किया गया. उदघाटन एसडीओ वैद्यनाथ उरांव, डीएसओ डॉ प्राण महतो एवं खेल संघ के सचिव सुरजीत झा व सर्वजीत झा, मनीष कुमार सिंह के साथ गुरुकुल की संचालिका आरती सिंह, मैनेजर मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उदघाटन कर किया. आरती सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम को लेकर उनकी तैयारी करीब एक माह से चल रही थी. बताया कि फिलहाल वर्कशाप में 600 शामिल है. नौ अक्तूबर को भव्य कार्यक्रम की तैयारी लगभग हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है