नेक टीम के दौरे को लेकर शिक्षक व छात्राओं को दिया गया प्रशिक्षण

टीम के आगमन के दौरान शिक्षक व छात्राओं से पूछे जाने वाले विभिन्न प्रश्नों के जवाब को लेकर की गयी तैयारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 11:05 PM
an image

स्थानीय महिला कॉलेज में नेक की टीम द्वारा जल्द ही निरीक्षण किया जायेगा. अगले माह होने वाले निरीक्षण को लेकर महाविद्यालय की ओर से युद्धस्तर पर विभिन्न कार्य संचालित किया जा रहा है. इस क्रम में नेक प्रशिक्षक के रूप में ओडिसा से आये डॉ दिलीप मंगराज द्वारा कॉलेज के शिक्षक व छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया. टीम के आगमन के दौरान शिक्षक व छात्राओं से पूछे जाने वाले विभिन्न प्रश्नों के जवाब को लेकर तैयारी की गयी. कॉलेज के सेमिनार हॉल में स्मार्ट बोर्ड आदि के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया. श्री मंगराज ने जानकारी में बताया कि उनके द्वारा खासकर छात्राओं को स्टूडेंट सर्टिसफेक्शन सर्वे के तहत आवश्यक जानकारी दी गयी. नेक की टीम के समक्ष छात्राएं अपनी बातें रख पायेगी. श्री मंगराज ने बताया कि प्रशिक्षण में खासकर सभी विषयों की छात्राएं मौजूद थीं. वहीं कॉलेज के भी विभिन्न फेकिलिटी के शिक्षकों को भी आवश्यक जानकारी दी गयी. मौके पर नेक को-ऑर्डिनेटर डॉ ब्रजेश कुमार चौधरी, प्रो मनोज कुमार शर्मा, प्रो सारिक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version