पंचायतों में वंचित परिवारों को मिलेगा शौचालय, बीडीओ ने दिये निर्देश
सूची तैयार कर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गोड्डा को उपलब्ध कराये जाने को कहा
पंचायतों में शौचालय से वंचित परिवारों को विभाग की ओर से शौचालय मुहैया कराया जायेगा. इसके लिए नये तरीके से पंचायतों में सर्वेक्षण किया जाएगा. इसके साथ ही गीला व सूखा कचरा के प्रबंधन के लिए भी आवश्यक संसाधन मुहैया कराया जाएगा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ दयानंद जायसवाल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के तहत प्रखंड अंतर्गत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसमें इन योजनाओं से जुड़ी जिला समन्वयक, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सेवक व मुखिया को आमंत्रित किया गया था. बीडीओ द्वारा सभी को संबंधित पंचायत के सभी गावों में जो सुयोग्य लाभुक हैं, जिनका अभी भी शौचालय निर्माण नहीं हो पाया है की सूची तैयार कर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गोड्डा को उपलब्ध कराये जाने को कहा गया. बताया कि इस बार ठीक से सर्वेक्षण कर वंचितों की सूची जमा करायी जानी है. साथ ही साथ सभी गांवों को सूखा और गीला कचरा के प्रबंधन करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया. यह भी बताया कि इन योजनाओं को ग्राम स्तर पर उतारा जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है