उत्पाद सिपाही की दौड़ में मृत अभ्यर्थी के परिजनों से मिले विधायक अमित मंडल
जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने पार्टी की ओर से परिजनों को दिये एक-एक लाख रुपये
भाजपा के राज्य कमेटी की ओर से पिछले दिनों उत्पाद सिपाही की दौड़ के दौरान जिले के दो अभ्यर्थियों की मौत के बाद परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा दिया गया. राशि का चेक को लेकर पहुंचे गोड्डा विधायक अमित मंडल एवं अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा ने पीड़ित शोकाकुल परिवार को चेक देते हुए ढांढस बंधाया. इस क्रम में पथरगामा प्रखंड के केरवार के रहने वाले मृत अभ्यर्थी सुमित कुमार के घर पहुंचकर उनके पिता गोरेलाल यादव से मिले. इस दौरान दिवंगत के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. वहीं ठाकुरगंगटी प्रखंड के रूंझी ग्राम के रहने वाले युवा अभ्यर्थी प्रदीप कुमार साह के परिजनों से मिलकर 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया. श्री मंडल व श्री मिश्रा ने अपनी ओर से कहा कि राज्यभर के लोगों को ‘मौत की दौड़’ के बारे में बताना जरूरी है. मौके पर महामंत्री मुरारी चौबे, राजेश टेकरीवाल, जयप्रकाश सिंह, गोपाल यादव, इंद्रजीत मंडल आदि मौजूद थे.
सरकार के कारण नहीं, बल्कि कोरोना के टीके का साइड इफेक्ट है : घनश्याम यादव
भाजपा की ओर से उत्पाद सिपाही की दौड़ के दौरान युवाओं की मौत को लेकर भाजपा की ओर से किये जा रहे हंगामें को केवल चुनावी स्टंट बताते हुए झामुमो जिला उपाध्यक्ष सह पोड़ैयाहाट विधान सभा के वरीय नेता घनश्याम यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सिपाही के दौड़ में मौत कोरोना के टीके की वजह से हो रहा है. गलत टीका के प्रभाव की वजह से ही मौत हो रही है. सर्दी-खांसी से मौत हो रही है. बुढ़े-बुजु्र्ग नहीं, बल्कि जवान की मौत हो रही है. कहा कि भाजपा जितना नाटक करे, मगर उसे कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है. श्री यादव ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार पूरी तरह से एक बार पूर्ण बहुमत में बनेगी. भाजपा कितना भी दुष्प्रचार करना चाहे, करती रहे. कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है