प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों ने महिला कॉलेज में किया हंगामा

पीठासीन पदाधिकारियों ने जबरन महिला कॉलेज में रोके जाने का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 11:16 PM

गोड्डा महिला कॉलेज में पीठासीन पदाधिकारियों को चुनावी एप की ट्रेनिंग रविवार को दी गयी. इसको लेकर सुबह आठ बजे से जिलेभर के 1290 पीठासीन पदाधिकारियों को बुलाया गया था. पहले फेज में महिला कॉलेज की नयी बिल्डिंग में पीठासीन पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गयी. ट्रेनिंग के बाद निकलने को लेकर शिक्षकों ने हंगामा कर दिया. शिक्षकों ने बताया कि निर्वाचन आयोग के अनुसार पीठासीन पदाधिकारियों को एक एप की ट्रेनिंग देनी थी, जिसमें काफी बिलंब हो गया. सुबह आठ बजे बुलाये गये शिक्षकों को दोपहर 3 बजे तक रखा गया. निकलने तक नहीं दिया गया. बाहर से महिला कॉलेज के गेट को बंद कर दिया गया था. शिक्षक काफी देर तक फंसे रहने के कारण जाना चाहते थे, लेकिन बाहर पदाधिकारियों ने जाने से रोक दिया. शिक्षकों ने पूरे मामले को लेकर घंटों हंगामा किया. रोक रहे पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की और मुर्दाबाद के नारे लगाये. इसकी सूचना एसडीओ बैजनाथ उरांव को दी गयी. एसडीओ नगर थाना के गश्ती वाहन के पुलिस पदाधिकारी के साथ महिला कॉलेज पहुंचे और वहां हंगामा कर रहे शिक्षकों से पूरे मामले की जानकारी ली.

एसडीओ के पहुंचने के बाद ही मामला हुआ शांत :

इस बीच जब मीडिया कर्मियों ने पूरे मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया, तो उन्हें भी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा रोका गया. हालांकि बाद में पूरे मामले की जानकारी दी गयी. एसडीओ श्री उरांव ने कहा कि यह चुनावी प्रकिया है. पूरे मामले को देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version