राज्य में भाजपा सभी 14 सीटों पर जीत रही है : लक्ष्मीकांत वाजपेयी

भाजपा कार्यालय में झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी, मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रवक्ता केदार नाथ गुप्ता ने संयुक्त प्रेस वार्ता की

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 11:44 PM

गोड्डा. भाजपा कार्यालय में झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी, मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रवक्ता केदार नाथ गुप्ता ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. श्री वाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस नेता लोगों के बीच जाकर भाजपा के खिलाफ मिथ्या बात कर रहे हैं, जो स्वयं देश में इमरजेंसी लाकर देश को अस्त-व्यस्त करने का काम किया, जिसने धारा 356 लाकर कई राज्यों की सरकार को भंग कर दिया था. वो कानून बदलने की बात का आरोप लगा रहे हैं, जिसने काश्मीर में धारा 370 लगाने का काम किया. वो कानू बदलने की बात करते हैं. कहा कि कांग्रेस जिस आरक्षण समाप्त करने की बात करती है. प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान के रचयिता बाबा साहब आंबेडकर की पांच स्थानों में प्रतिमा लगाकर उनके प्रति अपनी श्रद्धा भाव दिखाया है. कांग्रेस ने देश के ओबीसी व एसटी तथा एससी के आरक्षण को मुसलमानों के बीच बांटने का काम किया. वोट की राजनीति ने कांग्रेस को वो करने पर मजबूर किया. मोदी ने ओबीसी, एसटी व एससी को आरक्षण देने की पहल की है. कहा कि इंडिया गठबंधन चोरों का अड्डा है. गठबंधन केवल लूट के लिए बनी है. राज्य की सभी 14 सीटें भाजपा की झोली में जा रही है. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक भगत, प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक अमित मंडल, छत्तीसगढ़ के केदारनाथ गुप्ता, जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह, पवन झा, प्रीतम गाडिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version