महिला की पिटाई, दबंगों पर लगाया आरोप
परिजनों पर केस वापस लेने व पंचायती करने का बनाया गया था दबाव
पथरगामा थाना क्षेत्र के सनातन गांव में एक महिला को थाना में शिकायत दर्ज कराना महंगा पड़ गया है. मसोमात महिला को दबंगों ने घर में घुसकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद महिला अधमरी हो गयी, जिसका उपचार पथरगामा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. पिटाई के बाद महिला की हालत खराब हो गयी है. पथरगामा पुलिस की गश्ती वाहन की मदद से महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. महिला की पिटाई आरोपियों द्वारा घर में घुसकर की गयी है. पिटाई के बाद महिला बेहोश हो गयी थी. महिला को काफी चोट लगी है. जानकारी के अनुसार महिला को बेहतर उपचार के लिए पथरगामा से गोड्डा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. मालूम हो कि बीते 26-27 सितंबर को सनातन गांव की सारो मसोमात सहित उनकी छोटी बेटी पूजा कुमारी व बहुू विशाखा देवी तीनों के साथ गांव के नेवालाल मांझी, पीयूष मांझी व फिलिश मांझी द्वारा मारपीट की गयी थी. इसमें तीनों महिलाएं घायल हो गयी थी. पिटाई महिला सारो मसोमात उस समय भी सदर अस्पताल में तीन-चार दिनों तक भर्ती रही थी. इसके बाद पथरगामा पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कई बार पीड़ित परिवार पर केस वापस करने का दबाव भी बनाया गया. दूसरी ओर इस मामले में पुलिस की ओर से ढिलाई बरते जाने के बाद आरोपियों का मनोबल बढ़ गया और शुक्रवार को केस नहीं उठाने का गुस्सा दिखाते हुए फिर से मसोमात महिला की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है. हालांकि जानकारी मिलने के बाद पथरगामा थाना प्रभारी द्वारा इस मामले में पहल की गयी है. बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है