Loading election data...

ऐसी सभा हमने नहीं देखी, आप संकल्प लेकर घर-घर जाकर सभी को कहेंगे जोहार

जनसभा में उमड़े जनसैलाब को देखकर गदगद हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 11:32 PM

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी सभा के दौरान उमड़े जनसैलाब को देखकर काफी गदगद थे. उन्होंने कहा कि ऐसी भीड़ हमने नहीं देखी है. आप संकल्प लेकर घर-घर जाकर सभी को जोहार बोलियेगा. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान स्थानीय अंगिका भाषा में ‘कि हाल छैय’ से लोगों को संबोधित करने के बाद गोड्डा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल योगिनी माता स्थान का जिक्र करने के बाद गोड्डा के सटे बिहार के बौंसी स्थित मंदार पर्वत का भी जिक्र किया. उन्होंने गोड्डा में रेल के बारे में जिक्र कर कहा कि यहां आजादी के बाद ट्रेन नहीं थी. मगर मोदी ने रेलवे की सुविधा दी. आज दर्जनों ट्रेन यहां से चल रही है. वहीं बाबा नगरी से लेकर बनारस का जिक्र कर कहा कि आप यहां से ट्रेन पकड़कर वाराणसी आइये और बाबा की पूजा कीजिये. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में गोड्डा के विकास की बातों को रखा. राज्य की खनिज संपदा से लेकर बांग्लादेशी घुसपैठ पर पूरी तरह से लोगों को अपनी बातों से मंत्रमुग्ध कर कहा कि आप सभी संकल्प लें कि अपने और से लोगों को घरों जाकर जोहार कहेंगे. संताल इलाके के आने वाले त्योहार नेमान पर्व की शुभकानाएं भी प्रधानमंत्री ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version