प्रखंड समूह स्तरीय बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

प्राचार्य विपिन वर्गीस के द्वारा मेडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर किया गया पुरस्कृत

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:45 PM

संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर परिसर में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रखंड समूह स्तरीय बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर के प्राचार्य डॉक्टर विपिन वर्गीस ने फीता काट कर किया. प्रतियोगिता में कबड्डी, दौड़ और रस्सी जंप का आयोजन किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार संत थॉमस गोविंदपुर, द्वितीय पुरस्कार धर्मोडीह और तृतीय पुरस्कार गोविंदपुर को दिया गया. 200 मीटर दौड़ में प्रथम पुरस्कार संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर, द्वितीय पुरस्कार धर्मोडीह और तृतीय पुरस्कार गोविंदपुर को मिला. वहीं रस्सी जंप प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर, द्वितीय पुरस्कार धर्मोडीह और तृतीय पुरस्कार गोविंदपुर टीम को संत थॉमस स्कूल के प्राचार्य विपिन वर्गीस के द्वारा मेडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किए. इस मौके पर प्राचार्य ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने को लेकर प्रोत्साहित किया.इस दौरान संत थॉमस स्कूल के शिक्षक रेनू मिस मेरी,रूपक कुमार, किशन कुमार, राहुल कुमार के अलावा नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version