विचाराधीन कैदी अस्पताल के वार्ड से भागने का किया प्रयास, गार्ड ने पकड़ा

ललमटिया थाना के दुष्कर्म के मामले में जेल में विचाराधीन है. इसके पहले रांची के रिम्स में हर्ट का उपचार हुआ है. वहां से उपचार के लिए सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में रखा गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 11:39 PM

गोड्डा. सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में रह रहे विचाराधीन कैदी के द्वारा कैदी वार्ड से भागने का प्रयास किया गया है. घटना बुधवार देर रात की है. जानकारी के आसार कैदी का नाम सरफराज अंसारी है , जो ललमटिया थाना क्षेत्र का आरोपी है. भाग रहा कैदी ललमटिया थाना के दुष्कर्म के मामले में जेल में विचाराधीन है. इसके पहले रांची के रिम्स में हर्ट का उपचार हुआ है. वहां से उपचार के लिए सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में रखा गया था. इस बीच बुधवार की देर रात कैदी वार्ड में खाना पहचाने गये अस्पताल के महिला स्टाफ से उलझ कर वार्ड से निकल गया. कैदी बिना हथकड़ी के था. इसकी भनक गार्ड को नहीं लगी. कैदी तकरीबन अस्पताल के बाहर पहुंच गया था. तभी महिला के द्वारा हंगामा करने पर अस्पताल के गार्ड के द्वारा भाग रहे कैदी को पकड़ लिया. कैदी वार्ड के पुलिसकर्मियों के जिम में कर दिया गया. इसकी सूचना नगर थाना के पुलिस को दी गयी. बाद में कैदी को जेल प्रशासन के द्वारा हथकड़ी लगा दिया गया मालूम होगी की कैदी वार्ड से भागने की यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के हत्या के एक मामले में बंद विचार अधीन पहाड़िया कैदी अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार हो चुका था हालांकि पुलिस ने कैदी को पकड़ लिया था इस मामले में ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी थी इस प्रकार का यह दूसरा मामला है सूचना मिलने के बाद जेल प्रशासन और पुलिस दोनों अलर्ट है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version