13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा मंडल कारा में पिता का हत्यारोपी विचाराधीन कैदी की मौत

एक माह से कैदी का अस्पताल में चल रहा था इलाज

गोड्डा मंडल कारा के विचाराधीन कैदी की मौत मंगलवार को हो गयी. मृतक कैदी का नाम विलियम मालतो उर्फ मंगला मालतो था. मृतक कैदी राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव का रहने वाला बताया गया है. बीते एक साल से पिता की हत्या के मामले में जेल में बंद था. आरोपी ने पिता की पीट कर हत्या कर दी थी. इसके बाद राजाभिट्ठा थाना की पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया था. तब से मृतक जेल में ही बंद था. सोमवार को अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान जान चली गयी. चिकित्सक के अनुसार फेफड़ा आदि में संक्रमण हो गया था. जेलर के अनुसार कैदी का उपचार बीते एक माह से किया जा रहा था. लेकिन आखिरकार जान चली गयी. मंगलवार की सुबह कैदी के शव को लेकर पहले अस्पताल में बोर्ड का गठन किया गया. हालांकि इसके पहले जिला स्तर पर एक मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किया गया था, जिसकी देखरेख में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया.

घर में बची सौतेली मां, परिजन को जेल प्रशासन ने किया सूचित :

जानकारी के अनुसार मृतक कैदी पर अपने पिता की हत्या करने का आरोप था. इस कारण पारिवारिक विवाद ही था. घर में केवल सौतेली मां ही बची थी. जेल प्रशासन द्वारा राजाभिट्ठा थाना की पुलिस को सूचित कर परिजनों को बुलाया गया. मंगलवार को दिन के तकरीबन एक डेढ़ बजे परिजन पहुंचे. हालांकि सूत्रों की मानें तो परिजन भी आने को राजी नहीं थे. पिता की हत्या के बाद सौतेली मां ने भी इससे दूरी बना ली थी. लेकिन पुलिस प्रशासन के दवाब में आखिरकार परिजन आने को राजी हुए. परिजन को ही पोस्टमॉर्टम के बाद शव को सुपूर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें