दो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स मीट का समापन, गिरिडीह का रहा दबदबा
सफल प्रतिभागियों के बीच किया गया पुरस्कार वितरण
डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित दो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स मीट (क्लस्टर लेवल) 2024-25 राजेंद्र स्टेडियम ऊर्जा नगर में संपन्न हुआ. इस दौरान प्रतियोगिता में डीएवी गिरिडीह ने प्रथम प्राप्त कर 271 मेडल जीता. वहीं डीएवी ऊर्जानगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 214 मेडल तथा डीएवी पाकुड ने तृतीय स्थान पर रहकर 132 मेडल प्राप्त किया. मौके पर अतिथि सह लेडीज क्लब ऊर्जा नगर की अध्यक्ष संयुक्ता नायक व डीएवी ऊर्जानगर के प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया. इस दौरान प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में डीएवी ऊर्जानगर के सभी कर्मचारियों का सफल योगदान रहा. प्राचार्य ने कहा कि आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के कौशल देखकर यह प्रतीत होता है कि निकट भविष्य में झारखंड के लाल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाऐंगे. प्रतियोगिता में डीएवी झारखंड जोन एच-के 10 विद्यालयों के 122 छात्र एवं 77 छात्राओं ने 100 से 400 मीटर की दौड़, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, लॉन्ग जंप, हाई जंप आदि इवेंट में भाग लिया. इस दौरान प्राचार्य ने प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यालय के ए.हक, आरके डे, नितेश कुमार, एके शरण, बीके पाठक, अनुराग कुमार, सीमा साहा, लिली कुसुम, वंदना चटजी, के.के. शर्मा, विकास चंद्र मिश्रा के अलावा डॉ वी हाजरा, ए.आरओ, झारखंड जोन-एच सहित सभी कर्मचारियों के बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद दिया. समापन समारोह में अतिथियों व प्राचार्य ने प्रतिभागियों को भविष्य में और अधिक बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है