अभाविप सदस्यों ने कृषि मंत्री को सौंपा नौ सूत्री मांग पत्र

शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों से संवाद कर समस्या को जानने का प्रयास

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 11:44 PM

अभाविप महागामा नगर इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को नौ सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल की अगुआई कर रहे विभाग संयोजक सुमित कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक समस्याओं के साथ सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए विद्याथियों को जागृत व आंदोलित करने के साथ-साथ उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने का कार्य निरंतर करते आ रही है. बीते कई महीनों से परिषद के कार्यकर्ता विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों से संवाद कर समस्या को जानने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें शिक्षा क्षेत्र में आ रही समस्याओं के ऊपर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. उसके जल्द समाधान के लिए आंदोलन की योजना बनायी है. कृषि मंत्री को सौंपे गये मांगों में महागामा के नवनिर्मित डिग्री कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित करने, महागामा की छात्राओं को शैक्षणिक सुविधा को लेकर महिला कॉलेज की स्थापना हेतु प्रयास करने, महागामा में लाइब्रेरी की स्थापना करने, छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर मुख्यमंत्री व राज्यपाल के पास कृषि मंत्री द्वारा ध्यानाकर्षण कराने, महागामा विधानसभा के सभी मीडिल और हाई स्कूलों में स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति अविलंब करने, महागामा बसुआ चौक स्थित अंबेडकर की प्रतिमा का जीर्णोद्धार करने, गोड्डा जिले में विद्यालय स्तर पर क्षेत्र में खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए खेल प्रशिक्षक शिक्षक की नियुक्ति करने, राज्य सरकार द्वारा संचालित गोड्डा ओबीसी हास्टल, महिला कल्याण छात्रावास व आदिवासी हॉस्टल का अविलंब जीर्णोद्धार कराते हुए छात्रावासों में पुस्तकालय, जीम व खेल सामग्री उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग किया है. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में जिला संयोजक सुमित मंडल, नगर सह मंत्री मणि राउत, अजय कुमार, सुधांशु निगम, मनीष कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version